Best laptops under 30000 : फास्ट प्रोसेसर और क्वालिटी स्पेसिफिकेशन के साथ

कोरोना काल के बाद से ही Smartphone के साथ Laptop की माँग भी काफी तेजी से बढ़ी है. Work From Home से लेकर बच्चों के Online स्टडी तक हमें लैपटॉप की जररूत होती है। ऐसे मे सिर्फ मेहगे लैपटॉप ही खरदीना जरुरी नहीं है। आजकल मार्केट मे कम कीमत मे भी अच्छी स्पेसिफिकेशन और फास्ट प्रोसेसर वाले लैपटॉप उपलब्ध है यदि आप भी कम कीमत मे फास्ट प्रोसेसिंग और लम्बी बैटरी वाले लैपटॉप की तलाश मे है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल मे हम आपको Best laptops under 30000 रूपये तक की कीमत वाले बारे मे बताएंगे। आइये जानते है।

 

(1) HP 15S EQ 1559AU 

Best laptops under 30000

HP 15S EQ 1559AU सीरीज लैपटॉप 30 हजार से कम कीमत मे आने वाला बेस्ट लैपटॉप है। इस लैपटॉप मे 15 इंच की फुल HD प्लस स्क्रीन मिलती है। जो 1366 x 768 पिक्सिल रेज़लुशन मिलती है। लैपटॉप मे Athlon प्रोसेसर और 8 जीबी के साथ 512 जीबी की SSD स्टोरेज मिलती है। HP 15S EQ 1559AU मे विंडोज 11 का सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही लैपटॉप मे स्लिम डिज़ाइन के साथ डुअल स्पीकर और 7 घण्टे तक का बैटरी बैकअप दिया गया है। इस लैपटॉप को 29,990 रूपये की कीमत पर अमेज़न से खरीदा जा सकता है

(2) ASUS VivoBook 15

Best laptops under 30000

असुस की तरफ से आने वाला यह लैपटॉप स्टाइलिश के साथ डिज़ाइन के साथ आता है। इसमे 15 इंच की फुल HD प्लस स्क्रीन मिलती है। जो 1366 X 768 पिक्सिल रेज़लुशन के साथ आती है। लैपटॉप मे डुअल कोर Celeron-N-4020प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की SSD स्टोरेज मिलती है। लैपटॉप मे विंडोज 11 का सपोर्ट और लम्बी बैटरी लाइफ देखने को मिलती है। लैपटॉप का वजन 1.8 किलोग्राम है। इसकी कीमत 33,990 रूपये है। लेकिन अमेज़न से इसे डिस्काउंट के बाद 25,790 रूपये मे आसानी से खरीदा जा सकता है।

(3) Honor Magic Book X15

Best laptops under 30000

यह लैपटॉप अधिकारिक वेबसाइट पर 29,990 रूपये मे बिक रहा है। इसमें 15 इंच की फुल HD प्लस स्क्रीन मिलती है। जो की 1920 X 1080 पिक्सिल रेज़लुशन के साथ आती है। लैपटॉप मे डुअल कोर Core-i3-10110U प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की SSD स्टोरेज मिलती है। लैपटॉप मे विंडोज 11 का सपोर्ट और अलुमुनियम Metal Body के साथ लम्बी बैटरी लाइफ देखने को मिलती है। लैपटॉप का वजन 1.56 किलोग्राम है।

(4) Lenovo IdeaPad Slim 1AMD Ryzen3 3250U

Best laptops under 30000

Lenovo की इस लैपटॉप की कीमत 30018 रूपये है। इस लैपटॉप मे 15 इंच की फुल HD प्लस स्क्रीन मिलती है। जो 1920 X 1080 पिक्सिल रेज़लुशन मिलती है। लैपटॉप मे Ryzen 3 3250U प्रोसेसर और 8 जीबी के साथ 512 जीबी की SSD स्टोरेज मिलती है। Ryzen3 3250U मे विंडोज 11 का सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही लैपटॉप मे स्लिम डिज़ाइन के साथ डुअल स्पीकर और 7.5  घण्टे तक का बैटरी बैकअप दिया गया है। लैपटॉप का वजन 1.6 किलोग्राम है। इसकी कीमत 54,490 रूपये है। लेकिन इस लैपटॉप को -45% डिस्काउंट के साथ 30,018 रूपये की कीमत पर अमेज़न से खरीदा जा सकता है

(5) Acer Extensa Intel Pentium

Best laptops under 30000

Acer Extensa Laptop Intel Pentium लैपटॉप जो की Best तरीका से स्टडी और बिज़नेस के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमे 15 इंच की फुल HD प्लस स्क्रीन मिलती है। जो 1920 X 1080 पिक्सिल रेज़लुशन के साथ आती है। लैपटॉप मे Pentium EX215-31 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की SSD स्टोरेज मिलती है। लैपटॉप मे विंडोज 11 का सपोर्ट और लम्बी बैटरी लाइफ देखने को मिलती है। लैपटॉप का वजन 1.8 किलोग्राम है। इसकी कीमत 36,999 रूपये है। लेकिन अमेज़न से इसे डिस्काउंट के बाद 25,490 रूपये मे आसानी से खरीदा जा सकता है।

 

Share This

Leave a Comment